You will be able to visit Ayodhya Ram temple by helicopter, fare has also been fixed, aerial view of entire Ay

अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


अयोध्या आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं व पर्यटकों को जल्द ही राम मंदिर के हेलिकॉप्टर से दर्शन की भी सुविधा मिलेगी। पर्यटन विभाग की ओर से इसके लिए संस्था का चयन कर लिया गया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

Trending Videos

अयोध्या में जनवरी से सितंबर 2024 के बीच कुल 13 करोड़ 56 लाख से अधिक पर्यटक आए। इसमें 13 करोड़ 55 लाख घरेलू व 3153 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। पर्यटन विभाग पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जहां बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं के विकास पर फोकस होकर काम कर रही है। वहीं पर्यटकों को भी आकर्षित करने में जुटा है। हेलीकॉप्टर से एरियल दर्शन पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए एक नया अनुभव होगा। विभाग ने इसके लिए राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स लिमिटेड से अनुबंध किया है। राम मंदिर के हवाई दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 4130 रुपये का शुल्क तय किया गया है।

जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। जबकि अगले चरण में अयोध्या से प्रयागराज, गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ से अयोध्या, आगरा व मथुरा से भी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है। प्रदेश सरकार महाकुंभ को भी भव्य व आकर्षक बनाने में जुटी हुई है। ऐसे में पर्यटन विभाग का यह भी प्रयास है कि अयोध्या के साथ-साथ महाकुंभ में भी हेलिकॉप्टर से एरियल दर्शन व श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की सुविधा पर्यटकों को भी दी जाए। अभी प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *