संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 01 Oct 2024 07:42 PM IST
{“_id”:”66fc035ec771504516042425″,”slug”:”young-man-abducted-the-girl-with-the-intention-of-raping-her-lucknow-news-c-13-knp1002-897188-2024-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दुष्कर्म की नियत से बच्ची को उठा ले गया युवक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 01 Oct 2024 07:42 PM IST
मलिहाबाद। घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को युवक टॉफी दिलाने के बहाने उठाकर खेत में ले गया। इस बीच बच्ची की मां पीछे से पहुंच गई तो आरोपी भाग निकला। घटना रहीमाबाद इलाके की है।
बच्ची की मां के अनुसार, सोमवार शाम 6:30 बजे बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव का सुनील वहां पहुंचा और टॉफी दिलाने के बहाने उसे ले गया। रास्ते में बच्ची की 10 वर्षीय बड़ी बहन ने आरोपी को देखा तो उसे शक हुआ। उसने बहन को लेने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उसे धक्का देकर बच्ची को गोद में उठाकर खेतों में घुस गया। बड़ी बेटी ने घर पहुंचकर मां को पूरी बात बताई। वह दौड़ते हुए खेतों की तरफ पहुंचीं तो उन्हें देखकर आरोपी भाग निकला।
आरोप है कि गलत हरकत की नियत से सुनील उनकी बेटी को ले गया था। उन्होंने मंगलवार सुबह रहीमाबाद थाने पर तहरीर दी। एसओ अनुभव सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।