
सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी वारदात।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
देर रात बाइक सवार दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। गाड़ी टकराने के मामूली विवाद में दबंगो ने पहले तो युवक को पीटा फिर उसका कीमती मोबाइल फोन सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। दबंगों की गुंडई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों और उनकी बाइक को हिरासत में ले लिया है। मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे ने बृहस्पतिवार देर रात कोतवाली से महज 100 मीटर दूर हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने का है। जहां कस्बे के गंगागंज गली का रहने वाला कृष्णा कसौंधन बाइक से बस अड्डे की तरफ जा रहा था तभी सामने से दो युवक बाइक से पहुंचे जहां दोनों की बाइक में हल्की टक्कर हो गई।
गाड़ी टकराते ही दबंगो ने कृष्णा की पिटाई कर दी और जब इतने में भी मन नही भरा तो उसके कीमती मोबाइल को सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कृष्णा के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षो में हंगामा शुरू हो गया। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा लेकिन 100 मीटर दूर कोतवाली पुलिस को भनक नहीं लगी।
काफी देर बाद पुलिस के तीन सिपाही और होमगार्ड के दो जवान मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपी युवकों को बाइक समेत हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की जा रही रही है। दबंगों की गुंडई पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।