{“_id”:”673e2eabebf3c76c5f03f434″,”slug”:”young-man-beaten-to-death-after-abusing-at-liquor-party-orai-news-c-12-1-knp1008-905443-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: शराब पार्टी में गाली-गलौज के बाद युवक की पीटकर हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई (जालौन)। शराब पीने के दौरान नशे में गाली-गलौज के दौरान हुए विवाद में युवक की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोटरा थाना क्षेत्र के सैदनगर गांव निवासी तौफीक ने बताया कि राजपूत रायकवार व मिंटी रायकवार मंगलवार को बेतवा नदी में मछली पकड़े गए थे। मछली पकड़ने के बाद दोनों ने मछली बाजार में बेच दी और उससे मिले रुपयों से शराब खरीद ली। इसके बाद एक बची मछली बनाने के लिए उसके पिता मुन्ना उर्फ साबिर (40) को बुला लिया।
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों ने शराब पी और नशे में होने के बाद मुन्ना दोनों को गाली देने लगा। जिस पर दोनों ने उसे मना किया तो भी वह नहीं माना। इस पर राजपूत रायकवार ने मुन्ना के साथ मारपीट कर दी। गुस्साए मुन्ना ने भी राजपूत को जमीन में पटक दिया। तभी राजपूत के साथी मिंटी ने मुन्ना के पैर पकड़ लिए और राजपूत रायक्वार ने लाठी से उसके सिर पर कई वार कर दिए। इससे उसकी मौत हो गई।
मुन्ना की मौत के बाद दोनों ने उसके शव को प्लाट में फेंक दिया और भाग गए। सुबह ग्रामीणों ने प्लाट में शव पड़ा देख पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसपी डॉ, दुर्गेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ के बाद उन्होंने थाना प्रभारी को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मुन्ना के पुत्र तौफीक की तहरीर पर पुलिस ने राजपूत रायकवार व मिंटी रायकवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
त