{“_id”:”6722a33f5a6c8784da0a7ad4″,”slug”:”young-man-beaten-to-death-over-land-dispute-kasganj-news-c-175-1-mt11003-123127-2024-10-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: जमीन के विवाद में युवक की पीटकर हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 31 Oct 2024 02:51 AM IST

सोरोंजी। ग्राम नगला मोती में आपसी रंजिश में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थितियों को संभाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गांव नगला मोती निवासी मुकेश पुत्र गंगा सिंह और जुगेंद्र पुत्र श्रीपाल के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी विवाद में मंगलवार की रात में करीब 9 बजे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें धर्मेंद्र पुत्र मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा मुकेश, उनके भाई महेश, पत्नी शशी, बेटा राजा सागर व पुत्र वधू सोनी भी घायल हुए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान धर्मेंद्र (38) ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता मुकेश ने जुगेंद्र, उसके पुत्र युवराज, दीपेश, राजन, मालू के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें से एक आरोपी युवराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन डंडे भी बरामद किए गए हैं। जबकि अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
आपस में रिश्तेदार हैं दोनों पक्ष:
नगला मोती के मूल निवासी जुगेंद्र व पटियाली क्षेत्र के निवासी मुकेश आपस में रिश्तेदार हैं। कुछ वर्ष पूर्व मुकेश परिवार सहित नगला मोती में आकर रहने लगे। दोनों पक्षों ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे। इस पर कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई भी की थी। गांव के एक युवक चिंटू ने मुकेश के पुत्र धर्मेंद्र की जमानत कराई थी। जुगेंद्र व उसके पुत्र इसके चलते चिंटू से भी दुश्मनी मानने लगे थे और उसे धमका रहे थे। चिंटू ने इसकी शिकायत मुकेश से की। मुकेश के कहने पर चिंटू अपनी मां मंगो देवी व सुनील के साथ जुगेंद्र व उसके पुत्रों की शिकायत करने कोतवाली गया था। इसी बात से नाराज होकर जुगेंद्र व उसके पुत्र मुकेश के घरवालों पर हमलावर हो गए।