
Dead body demo
– फोटो : istock
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक की लाश दो टुकड़ों में बंटी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के झांसी के प्रेमनगर के पुलिया नंबर नौ पर रेल लाइन के पास दो दुकड़ों में बंटा युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
युवक के दाएं हाथ पर बृजेश लिखा है। पुलिस उसकी शिनाख्त कराने में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार तड़के करीब छह बजे एक युवक का शव रेल पटरी पर मिला। थाना प्रभारी अशोक सिंह के मुताबिक, अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी। उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
