young man burnt to death after touching high tension wire In Mathura

मनोहर की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार की शाम हाईटेंशन लाइन के तार में छूने से 55 वर्षीय की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। 

घटना जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहां गांव की है। यहां पर हाईवे के सर्विस रोड स्थित गैस गोदाम के पीछे मनोहर पिछले 10 वर्ष से रह रहा था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। उसके मकान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। बेटे सहदेव ने बताया कि पिता छत पर बैठकर खाना खा रहे थे। खड़े हुए तो अचानक उनका पैर फिसल गया। वह एचटी लाइन के तार से छू गए। इससे वह बुरी तरह झुलस गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार लाइन को हटाने की मांग की। कई बार प्रार्थनापत्र भी दिया। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। लापरवाही की वजह से आज हमारे पिता की जान चली गई। बताया कि घर पर हम दो भाई व दो बहन हैं। एक बहन की शादी हो गई है। दूसरी अभी 14 वर्ष की है। 

थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीओ राहुल चौरसिया ने बताया कि पहले यहां खेत से पीछे लोगों ने लाइन के नीचे मकान बना लिए। एक दो बार कर्मचारी पोल लगाकर लाइन ऊंची करने भी गए। इस पर कालोनी वासियों ने पोल लगने नहीं दिया। घटना दुखद है। विभाग द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *