young man called police by calling In Etah said get me married otherwise I will kill myself

love affair (demo)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में युवक ने 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली। कहा कि हमारा एक वर्ष से ऑनलाइन प्रेम चल रहा है। हमारी शादी करवाइए नहींं तो हम जान दे देंगे। जानकारी हुई तो लड़की के घरवाले मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस लड़के को थाने ले गई। उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।   

मामला जलेसर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि डायल 112 पर युवक ने कॉल किया था। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची। यहां युवक से बात की गई तो वह कहने लगा कि मेरा एक साल से प्यार चल रहा है। ऑनलाइन प्यार हुआ है। अगर, युवती से शादी नहीं कराई गई तो जान दे दूंगा।

हमउम्र है लड़की, घरवाले क्रोधित

बताया कि युवक 23 साल का है। बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। युवती भी हमउम्र है। युवती का पिता लड़के से शादी कराने के लिए तैयार नहीं था। युवक समझाने के बाद भी नहीं माना तब शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई की गई है। युवती के गांव में युवक के पहुंचने पर झगड़ा होने की आशंका बढ़ गई थी। युवती के परिजन भी झगड़े पर उतारू थे। इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *