संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 24 Aug 2024 04:45 AM IST

Young man caught cheating through Bluetooth in police recruitment exam

आरोपी अभ्यर्थी उपेंद्र सिंह। 

Trending Videos



रायबरेली। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था का दावा किया गया था, लेकिन एक मुन्ना भाई इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने में सफल हो गया। मोबाइल को ब्लूटूथ से जोड़कर बड़े इत्मीनान से नकल कर रहा था। लेकिन परीक्षा खत्म होने से महज आधा घंटे पहले कक्ष निरीक्षकों की नजर उसपर पड़ गई। जिसके बाद नकलची को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही और कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।

Trending Videos

आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज को भी जिले में परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। शुक्रवार को औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के पुरवा ताला निवासी उपेंद्र सिंह कक्ष संख्या 13 में मोबाइल से ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट कर नकल कर रहा था। करीब 11:30 बजे प्राथमिक विद्यालय कुढ़ाचक गदागंद के प्रधानाध्यापक और कक्ष निरीक्षक सर्वेश कुमार की नजर उपेंद्र के ब्लूटूथ डिवाइस पर पड़ी, जिसपर उन्होंने उपेंद्र की तलाशी ली। कक्ष निरीक्षक ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और अधिकारियों को दी।

इसपर कोतवाली पुलिस ने उपेंद्र को हिरासत में ले लिया। कक्ष निरीक्षक ने सदर कोतवाली में मामले की तहरीर दी। बताया कि उपेंद्र के पास से हरे रंग का ब्लूटूथ उपकरण मिला था और वह मोबाइल से उसे कनेक्ट कर नकल कर रहा था। एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उप्र सार्वजनिक परीक्षा अनुचित संसाधन निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *