
मृतक सुनील कुमार
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
22 मार्च की देर रात हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला बिहारी निवासी एक युवक ने अपने ही खेत पर कर्ज के चलते विषाक्त खाकर मौत को गले लगा लिया। युवक ऑनलाइन गेम के जरिए अपने ऊपर चल रहे कर्जों को निपटाने के लिए और कर्ज में डूब गया। युवक ने मरने से पहले अपनी वीडियो बनाकर परिजनों व ग्रामीणों को भेजी। वीडियो देख सब खेत तक पहुंचे, पर युवक की जान बचा न सके। युवक का मरने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नगला बिहारी निवासी 24 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र दिनेश चन्द्र ने स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य किया था। करीब 5 वर्ष पूर्व मृतक सुनील के पिता दिनेश चंद्र की मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के दौरान ही सुनील को कंपनी से निकाल दिया गया। नौकरी से निकाले जाने के बाद गांव आ गया। यहां आकर एक प्रोवीजन स्टोर की दुकान खोल ली। यह दुकान भी नहीं चल सकी। नौकरी निकाले जाने व दुकान के न चलने से मृतक परेशान रहने लगा।
दुकान के न चलने के कारण सुनील ने अपने खेत पर बैंकों से लोन लेना शुरू किया। उसने चार बैंकों से क्रेडिट कार्ड पर भी लोन ले लिया। पेटीएम, एमजॉन, इडेक्स, आईसीआईसीआई से करीब 2.40 लाख रुपये का लोन ले रखा था। वह लोन चुकाने में असफल होने पर टेलीग्राम एप पर ऑनलाइन गेम से जुड़ गया। इस गेम को खेलना शुरू कर दिया। कर्ज चुकाने के लिए एप से पैसे कमाने की चाह शुरू हो गई । धीरे-धीरे इस एप के जरिए और कर्ज में दबता चला गया। 22 मार्च की देर शाम युवक ने अपने ही खेत पर विषाक्त खाकर जान दे दी। जान देने से पूर्व युवक ने एक वीडियो भी बनाया।
