{“_id”:”6813b1ab4650dccc9d078dea”,”slug”:”young-man-commits-suicide-police-investigating-2025-05-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: ताऊ के बेटे को फोन कर कहा- जीने की नहीं इच्छा और दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 01 May 2025 11:10 PM IST
Kanpur News: युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना किदवईनगर थानाक्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास की है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
Trending Videos
विस्तार
किदवईनगर थानाक्षेत्र में किराए पर रहकर डिलीवरी का काम करने वाले युवक ने ताऊ के बेटे को फोन कर जीने की इच्छा न होने की बात कही और फिर कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।
Trending Videos
जालौन के कालपी में परासन गांव निवासी सागर सिंह का बेटा अभिषेक सिंह (23) किदवईनगर में हनुमान मंदिर के पीछे एक मकान में 23 अप्रैल से किराए पर रह रहा था। उसके छोटे भाई अभिजीत ने बताया कि अभिषेक एक कंपनी में प्रोडेक्ट की डिलीवरी का कार्य करता था। बताया कि फोन पर बात करने पर वह कुछ दिन से तनाव में लग रहा था लेकिन खुलकर कुछ नहीं कहा। छोटे भाई ने बताया कि इससे पहले अभिषेक ताऊ के घर रहता था। बताया कि बुधवार रात ताऊ के बेटे शिवम को फोन कर अभिषेक ने जीने की इच्छा न होने की बात कही। शिवम ने इस तरह की बातें न करने की बात कहकर उसे समझाया। हालांकि इसके बाद अभिषेक ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार राम ने बताया कि घटना के पीछे के कारण परिजन नहीं बता सके हैं।