
    
            
 
Trending Videos
    
    
 
                     
{“_id”:”6802a895852a412f5e08723a”,”slug”:”young-man-committed-suicide-body-found-hanging-from-a-tree-jhansi-news-c-332-1-ban1001-101188-2025-04-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

    
            
 
    
    
बंगरा। उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पलरा में मोहन कुशवाहा पुत्र भगवानदास कुशवाहा ने आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव के पास एक खेत में पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान राम प्रताप ने थाना उल्दन को सूचना दी। मौके पर अपनी टीम के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। आवश्यक साक्ष्य जुटा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके। (फाइल फोटो सहित समाचार)