
आत्महत्या
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के गांव मई में 28 वर्षीय युवक फांसी के फंदे पर झूल गया । फंदे पर लटकने के कारण उसकी मौत हो गई । पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया।
गांव मई निवासी कोमल सिंह के 28 वर्षीय पुत्र लवकुश का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था । वह अपने दो बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी । लवकुश ने उसे घर लाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई। ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी के नहीं आने पर वह परेशान था।
25 फरवरी की रात में पति ने टीनशेड में के पाइप में फंदा लगाया और उस पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर या तहरीर आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।