यूपी के अयोध्या में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ की डाल से फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने देखा तो घरवालों को सूचना दी। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई।
Trending Videos
यूपी के अयोध्या में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ की डाल से फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने देखा तो घरवालों को सूचना दी। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई।
घटना खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव की है। गांव निवासी विशाल उर्फ नान्हू रैदास (18) ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: अयोध्या… वृंदावन और काशी में लागू होगा अत्याधुनिक फेस रिकग्निशन सिस्टम, चेहरा पहचानना होगा आसान
परिजनों ने बताया कि विशाल की रीढ़ की हड्डी का इलाज चल रहा था। इससे वह घर पर ही रहता था। सोमवार की रात वह छत पर सोया था। सुबह लोगों ने बताया कि गांव के उत्तर दिशा में स्थित कुएं के पास बेर के पेड़ से उसका शव लटका हुआ है। बेटा वहां कब और कैसे पहुंचा? उन्हें पता नहीं चल सका।
इंस्पेक्टर लल्लन यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।