young man committed suicide by hanging himself in hotel room In Lucknow girlfriend found unconscious on bed

Anuj Crime
– फोटो : istock

विस्तार


राजधानी लखनऊ में पारा इलाके के होटल में युवक ने पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। जबकि, प्रेमिका बेसुध हालत में मिली। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों ने युवती पर ब्लैकमेलिंग व हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक की चार दिसंबर को शादी होनी थी।

पारा के डॉक्टर खेड़ा निवासी निजी पैथोलॉजी कर्मी अभिषेक वर्मा (25) बुधवार को शादी के लिए बैंड बुक करने की बात कहकर निकले थे। देर रात उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने कॉल की तो उनका फोन बंद था। परिजनों व दोस्तों ने उनको तलाशना शुरू किया। बृहस्पतिवार तड़के दोस्तों ने अभिषेक की बाइक पारा के पूर्वीदीन खेड़ा स्थित होटल मिस्टर क्राउन इन टू इन के सामने खड़ी देखी। होटल में पूछताछ की तो पता चला कि अभिषेक महिला मित्र के साथ कमरा नंबर बी-1 में रुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *