राजधानी लखनऊ में शनिवार की आधी रात हजरतगंज में डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास युवक ने कार के भीतर खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय कार स्टार्ट थी और भीतर से लॉक थी। युवक की पहचान 23/46, एफ ब्लॉक, राजाजीपुरम निवासी ईशान गर्ग (28) के रूप में हुई।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, कार नंबर यूपी 32 केई 8099 में ईशान का शव मिला है। कार उसी के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसके घर वालों को सूचित कर दिया गया है। 




Trending Videos

young man committed suicide by shooting himself inside car near DM Compound Colony in Lucknow

मौके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला


कार में एक पन्नी में चार कारतूस भी मिले हैं। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।


young man committed suicide by shooting himself inside car near DM Compound Colony in Lucknow

मौके से बरामद पैन कार्ड से हुई पहचान।
– फोटो : अमर उजाला


पांच घंटे से खड़ी थी कार

छानबीन में सामने आया है कि कार शनिवार शाम करीब 6 बजे के आसपास वहां देखी गई थी। रात 11:45 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। माना जा रहा है कि युवक ने शाम को कार सड़क किनारे खड़ी की और खुद को गोली मार ली। 


young man committed suicide by shooting himself inside car near DM Compound Colony in Lucknow

मौके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला


हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।


young man committed suicide by shooting himself inside car near DM Compound Colony in Lucknow

मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम।
– फोटो : अमर उजाला


पास में पड़ा था असलहा 

कार के भीतर चारों तरफ खून बिखरा था। शव के पास ही असलहा भी पड़ा था। पुलिस ने टार्च जलाकर पीछे की सीट भी चेक की, लेकिन भीतर कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था। युवक ने कार की पार्किंग ऑन कर रखी थी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *