young man created a ruckus with a knife in his hand

चाकू से राहगीरों पर कर रहा हमले को लेकर युवक को पीटते लोग व बचाते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के एसबीआई तिराह से स्टेशन रोड के बीच 11 जनवरी दोपहर युवक ने हाथ में चाकू लिए जमकर हंगामा काटा। कई लोगों पर वह हमलावर भी हुआ। मगर लोग बाल-बाल बच गए। इस दौरान भीड़ ने उसे दबोच लिया और इसी बीच पीट दिया। बाद में पुलिसकर्मी ने खींचतानकर उसे किसी तरह बचाया तो सिपाही के हाथ में चोट आ गई। बाद में युवक को थाने भेज दिया गया। 

हुआ यूं कि दोपहर करीब एक बजे सासनी गेट का रहने वाला युवक हाथ में चाकू लिए रौला काटता फिर रहा था। कभी किसी को डराता तो किसी पर हमलावर हो जाता। युवक की इन हरकतों को देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग उससे बचने लगे। इसी बीच कुछ साहसी युवकों ने उसे घेरकर दबोच लिया और पीटना शुरू कर दिया। 

इसी बीच पुलिसकर्मी भी आ गए और उसे बचाने लगे। इस दौरान एक सिपाही का हाथ जख्मी हो गया। बाद में उस युवक को थाने भेजा गया। देर रात तक किसी ने युवक के खिलाफ तहरी नहीं दी है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार के अनुसार युवक मानसिक रूप से दिव्यांग लग रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *