
मृतक श्रीप्रकाश उर्फ सूर्या
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
हाथरस जनपद में सहपऊ क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित मानिकपुर में 5 फरवरी को तड़के एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई । पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है।
सुबह तड़के ही गांव धाधऊ निवासी रमेश चन्द्र के 34 वर्षीय पुत्र श्रीप्रकाश उर्फ सूर्या अपनी पत्नी को बुलाने एटा जिले के खेड़ा वसुंधरा गांव जा रहा था । वह जलेसर रोड पर किसी की बाइक पर बैठ कर गया था । बाइक सवार ने उसको रेलवे पुल पर चढ़ने से पहले ही उतार दिया और चला गया । वहां से वह पैदल ही रेलवे पुल के नीचे से रेलवे लाइन पार कर रहा था कि अचानक तेजी से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसकी मौत की सूचना पर उसके गांव एवं सुसराल में मातम छा गया । पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया । मायके से आई उसकी पत्नी मौत की सुनकर बेहोश होकर गिड़ पड़ी । मृतक ने अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री एवं दो पुत्रों को रोते-बिलखते छोड़ा है। परिजनों के साथ सुसराल के लोग भी उसके शव को लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
