young man died after being hit by speeding vehicle while returning from funeral In Agra

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर हादसा हो गया। यहां बाजिदपुर की पुलिया के पास अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। 

लोहामंडी थाना क्षेत्र के राजनगर तेजाब वाली गली निवासी दिलीप (32) के डौकी थाना क्षेत्र के बाजिदपुर निवासी साढ़ू की दादी का देहांत हो गया था। इसमें शामिल होने के लिए वह आया था। अंतिम संस्कार करने के लिए बाजिदपुर के यमुना के किनारे गए थे, सभी लोग अंतिम संस्कार करके आगे निकल गए थे। दिलीप पीछे रह गया था। 

वापस लौटते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड बाजिदपुर पुलिया के पास तेज रफ्तार वाहन ने दिलीप को टक्कर मार दी वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *