young man died after consuming 50 BP tablets In Kasganj his father said this

आत्महत्या।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार की देर रात्रि एक युवक ने बीपी (ब्लड प्रेशर) नियंत्रित करने वाली दवा की 50 गोलियों का सेवन कर लिया। परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल पर उसकी मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव अपने साथ ले गए। उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नमैनी गांव की है। गांव निवासी मोनू (22) पुत्र अजीत कुमार ने मंगलवार की देर रात्रि करीब 10 बजे बीपी की दवा का सेवन कर लिया। पिता अजय कुमार ने बताया कि बीपी की दवा का अधिक सेवन करने से उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसकी दशा देखकर परिजन परेशान हो गए। वह आनन-फानन उसे बेहोशी की हालत में युवक को लेकर रात्रि में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

चिकित्सक के पूछे जाने पर पिता ने बताया कि उसने बीपी की दवा का अधिक मात्रा सेवन कर लिया है। डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाने से पूर्व युवक ने जिला अस्पताल पर ही दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए उसका शव अपने साथ गांव ले गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *