young man died by drowning in flood water in Badaun

बक्सेना पुल के ऊपर से बह रहा बाढ़ का पानी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं जिले में गंगा और रामगंगा नदियां उफान पर बह रही हैं। इससे कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर के नजदीक मंगलवार की रात चचेरे-तहेरे भाई मोपेड समेत बाढ़ के तेज बहाव में बह गए। उनमें तहेरे भाई ने पुलिया का किनारा पकड़ लिया, जिससे वह बच गया लेकिन चचेरे भाई की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। सुबह आठ बजे पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसके शव को तलाश कराया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कैमी निवासी रामगोपाल (22) पुत्र सोमपाल और उसका तहेरा भाई गुड्डू (24) पुत्र धनपाल मंगलवार दोपहर मोपेड पर सवार होकर अपने मामा की शादी में शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांव जैतापुर गए थे। जब वह इधर से गए थे तो रास्ते में पड़ने वाला गांव शेरपुर में बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से नहीं उतर रहा था। उधर से वह रात करीब दो बजे घर लौट रहे थे। तब शेरपुर गांव के नजदीक बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से तेजी से बह रहा था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *