young man died due to drowning while bathing in Ganga in Varanasi

घटना के बाद गंगा घाट पर निगरानी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर 72 घंटे में तीन लोगों की मौत हो हुई है। मौतों का मुख्य कारण घाट पर गहराई का पता नहीं चलना बताया गया। इसी क्रम में मिर्जापुर मड़िहान घोड्या कलवारी निवासी संदेश पटेल (17) की गहरे पानी में जाने से शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। लगातार हो रही मौतों से लोगों में हड़कंप मचा है। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए तुलसी घाट आया था। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। साथ आए दोस्तों और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

इससे पहले छह जून को तुलसी घाट पर महाराष्ट्र के येऊउखड के रहने वाले सागर दिनकर की गहरे पानी मे जाने से मौत हो गई थी। उसके दोस्तों ने गहरे पानी मे डूबता देख शोर मचाया, लेकिन दोपहर का समय होने के कारण आसपास कोई नहीं था। इसके चलते युवक गहरे पानी में समा गया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें