यूपी के कासगंज स्थित अमांपुर क्षेत्र के गांव वीनपुर कला में छह दिन पूर्व झोपड़ी में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। चार दिन पूर्व उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के उपचार के लिए परिजन बायगीर के फेर में फंसे हुए है।

अमांपुर के गांव बीनपुर कलां में सर्पदंश से मृतक युवक के शव की झाड़ फूंक करते बायगीर ।
– फोटो : वीडियो ग्रैब