Young man dies after falling from tractor-trolley

मृतक नासिर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-मथुरा रेलवे ट्रैक के मेंडू रेलवे क्रॉसिंग पर 5 अप्रैल को ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

 

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू निवासी 30 वर्षीय नासिर पुत्र मकसूद क्षेत्र के ही एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। 5 अप्रैल को वह भट्ठे से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट लादकर कस्बा मेंडू में उतारने के लिए जा रहा था। इस बीच रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग निकट ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रण हो गई।

 नासिर ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। ट्रैक्टर आगे से उठ गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे को देख मौके  पर भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *