Young man dies and friend injured in collision with car and bike

मृतक महिपाल
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


23 नवंबर की देर रात खैर कस्बे के जैसी नगला से गोंडा के रास्ते पर तेज रफ्तार कार एक बाइक में टक्कर मारकर निकल गई। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। मृतक अपने भांजे की शादी में जा रहा था।

गांव नगला पदम निवासी 26 वर्षीय महिपाल पुत्र कालीचरण के भांजे की 24 नवंबर को शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए वह बाइक पर अपने मित्र नितिन पुत्र आनंद निवासी मीरपुर जरारा के साथ हाथरस जनपद के सहपऊ जा रहा था। कस्बे के जैसी नगला से गोंडा रोड पर निकलते ही एक कार उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गई। इससे महिपाल गंभीर रूप से जबकि उसके दोस्त नितिन के हल्की चोटें आई थीं।

दोस्त ने मोबाइल पर परिजनों को खबर दी तो वह मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक महिपाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिपाल गुरुग्राम के सोहना स्थित एक निजी कंपनी में बस चलाता था। इसी कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्त नितिन पुत्र आनंद निवासी मीरपुर जरारा थाना पिसावा को साथ लेकर वह बाइक से अपने भांजे की शादी में जा रहा था। 

डेढ़ साल की है बेटी, पत्नी है गर्भवती

महिपाल के माता-पिता का निधन हो चुका है। तीन साल पहले फरीदाबाद निवासी ममता से उसकी शादी हुई थी। करीब डेढ़ वर्ष की एक बेटी होने के साथ ममता गर्भवती है। मृतक वह तीन भाई और तीन बहनों में पांचवें नंबर पर था। उसकी मौत से पत्नी का रोकर बुरा हाल था। युवक की मौत से गांव में शोक का माहौल था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *