संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 07 Nov 2025 10:50 PM IST

सोनू की मौत के बाद क्लीनिक जमा भीड़। संवाद
– फोटो : सोनू की मौत के बाद क्लीनिक जमा भीड़। संवाद
{“_id”:”690e2a5e6a4bfc9c920b5a25″,”slug”:”young-man-dies-due-to-injection-given-by-a-quack-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-148476-2025-11-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: झोलाछाप के इंजेक्शन से युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 07 Nov 2025 10:50 PM IST

सोनू की मौत के बाद क्लीनिक जमा भीड़। संवाद
– फोटो : सोनू की मौत के बाद क्लीनिक जमा भीड़। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
बेवर। थाना क्षेत्र के गांव करपिया में झोलाछाप के इलाज से युवक की मौत हो गई। झोलाछाप ने छह हजार रुपए में डेंगू के इलाज का दावा किया था। मामले की तहरीर थाने पर दी गई है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अरविंद कुमार पुत्र रामसनेही लाल निवासी करपिया ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ सोनू की तबीयत खराब चल रही थी। बृहस्पतिवार को दोपहर घर के बगल में ही अपना क्लीनिक संचालन करने वाले तथाकथित डॉक्टर के यहां से दवाई ली। डॉक्टर ने पुत्र के ड्रिप और इंजेक्शन लगाया जिस पर हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर अपने को डेंगू स्पेशलिस्ट होने का दावा करता है। पीड़ित से छह हजार रुपए मांगे। पीड़ित ने यूपीआई से छह हजार रुपए दे दिए। इंजेक्शन लगने के बाद सोनू की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसने दम तोड़ दिया। सोनू की मौत होने पर डॉक्टर अपने क्लीनिक का शटर गिरा मौके से फरार हो गया। मृतक के तीन बच्चे हैं। मामले में पुलिस ने मृतक सोनू के पिता की तहरीर पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।