Young man dies under suspicious circumstances in Agra family accuses neighbour of murder

युवक की संदिग्ध हालत में मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने एक घर के आगे लाश रख दी। हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान घर पर पथराव कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

 

थाना ताजगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह  कैलाश कुंज के खाली प्लॉट के बाहर 23 वर्षीय बलविंदर पुत्र देवलाल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर घरवाले मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले गाड़ी निकालने और गेट पर खड़ी करने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था। 

पड़ोसी ने ही उसकी हत्या कर दी है। इस दौरान परिजनों ने पड़ोसी के घर पर पथराव भी कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *