Young man face cut with manjha

चाइनीज मांझा बना मौत का धागा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गर्मी के साथ ही पतंगबाजी शुरू हो गई है। 2 अप्रैल दोपहर तालाब चौराहा स्थित ओवरब्रिज पर स्कूटी सवार युवक मांझे की चपेट में आ गया। जिससे उसका चेहरा कट गया, 11 टांके लगा कर उसका उपचार किया गया है।

 

मोहन गंज निवासी माधव वार्ष्णेय पुत्र उत्तम वार्ष्णेय पहर स्कूटी से अलीगढ़ रोड पर किसी काम के सिलसिले में गया था। जब वह वापस घर आ रहा था। तभी ओवरब्रिज पर एक चीन निर्मित मांझे की चपेट में आ गया। जिससे उसका चेहरा कट गया। खून बहता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। यातायात ठहर गया। इसकी जानकारी घायल युवक के परिजनों को दी गई। परिजन आनन-फानन में युवक को चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक के चेहरे पर 11 टांके लगाए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *