बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर बढ़ती जा रही है कि रोज किसी न किसी की तबीयत बिगड़ रही है। बीते दिन एक युवक मंदिर के गेट नंबर- दो पर बेहोश हो गया। उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

{“_id”:”673e3a7a3c94b63fdd0c1b64″,”slug”:”young-man-fainted-in-bankebihari-temple-old-woman-fainted-near-prem-mandir-mathura-news-c-29-1-agr1017-319095-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ का ये आलम: गेट नंबर- दो पर बेहोश हुआ युवक, प्रेम मंदिर में बिगड़ी वृद्धा की तबीयत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे एक युवक और प्रेम मंदिर के पास वृद्ध महिला बेहोश हो गई। दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
संत कबीरनगर जिले के विश्वनाथपुर निवासी गौरव कुमार (18) सुबह साढ़े दस बजे अपने परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे थे। जब परिवार मंदिर के गेट संख्या दो के पास पहुंचे थे। इस दौरान अचानक गौरव की तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते वह बेहोश हो गए। यह देखकर मंदिर के सुरक्षागार्ड और पुलिस टीम ने तत्काल एंबुलेंस में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।
जहां कुछ देर उपचार के बाद गौरव को छुट्टी दे दी गई। वहीं प्रेममंदिर के बाहर दोपहर करीब 12 बजे सड़क किनारे प्रसाद लेने की भक्तों की कतार में शामिल गौरा नगर के बुध बाजार स्थित योगानंद चैरिटेबल ट्रस्ट की आश्रित माता ललिता (65) को घबराहट होने लगी। बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। उन्हें भी जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग माता को प्राथमिक उपचार देकर राहत दी।