young man found dead in a house under construction in budaun

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के मुजरिया इलाके में चार फरवरी से लापता ई-रिक्शा चालक का शव रविवार दोपहर बदायूं-मेरठ हाईवे किनारे एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। जब नजदीकी खेत वालों ने मकान से दुर्गंध महसूस की तो पुलिस को सूचना दी।

ग्राम सगराय निवासी सत्यवीर उर्फ बंटू (17) पुत्र कुंवरपाल चार फरवरी को ई-रिक्शा समेत लापता हो गया था। वह उस दिन सवारियां लेकर मुजरिया चौराहे तक आया था लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। परिवार वाले देर रात तक उसको तलाश करते रहे। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो थाने गए और सूचना दी।

इसके बाद पुलिस ने मुजरिया चौराहे से लेकर सहसवान तक तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी लेकिन किसी कैमरे में ई-रिक्शा चालक नहीं दिखा। पुलिस को इतना पता चला कि एक व्यक्ति को ई-रिक्शा पर बैठाकर सत्यवीर सहसवान मार्ग पर गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें