मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में कबाड़ा बीन कर अपना जीवन यापन करने वाले युवक का शव थाना मांट क्षेत्र में मांट-नोहझील रोड पर बिजलीघर के समीप पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में कबाड़ा बीन कर अपना जीवन यापन करने वाले युवक का शव थाना मांट क्षेत्र में मांट-नोहझील रोड पर बिजलीघर के समीप पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुक्रवार को सुबह थाना मांट क्षेत्र में मांट-नोहझील रोड पर बिजलीघर के समीप खाली पड़े प्लाट में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ था। आते-जाते राहगीरों ने शव को देखा तो इसकी सूचना मांट पुलिस को दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
मौके पर पहुंची भीड़ ने शव की पहचान मांट मूला में ईदगाह के समीप रहने वाले 40 वर्षीय राजू के रूप में कर ली। पुलिस ने बताया गया कि मृतक राजू मूल रूप से असम का रहने वाला था। वह कबाड़ा बीन कर अपना जीवन यापन कर रहा था। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।