{“_id”:”6737b59a64704e7113050d77″,”slug”:”young-man-found-in-bloody-condition-near-rajwaha-hathras-news-c-56-1-sali1016-122786-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras: रजवाहे के पास लहूलुहान हालत में मिला युवक, प्रथम दृष्टया दिख रहा आत्महत्या का प्रयास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Sat, 16 Nov 2024 02:26 AM IST
कोतवाली पुलिस ने बताया है कि दीपक लहूलुहान हालत में मंस्या रजवाहे के पास अचेत पड़ा हुआ था। सिर में गोली लगने का घाव है। उसके पास से दो कारतूस, एक तमंचा, बीयर की बोतल, मच्छर नाशक रसायन की शीशी मिली हैं।
पुलिस जांच में जुटी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गांव मंस्या रजवाहे के पास 15 नवंबर सुबह एक युवक लहूलुहान हालत में मिला। उसके सिर में गोली लगने का घाव है, खून बह रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया।
अचेत हालत में मिले युवक की पहचान गांव नगला कला नौगांव निवासी 25 वर्षीय दीपक पुत्र योगेश के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस ने बताया है कि दीपक लहूलुहान हालत में मंस्या रजवाहे के पास अचेत पड़ा हुआ था। सिर में गोली लगने का घाव है। उसके पास से दो कारतूस, एक तमंचा, बीयर की बोतल, मच्छर नाशक रसायन की शीशी मिली हैं।
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास लग रहा है, लेकिन अभी घटना की जांच की जा रही है। उसका उपचार चल रहा है। होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।