
नेहा का फाइल फोटो, जानकारी लेती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। डीएम-एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत करंट लगने से हुई थी। लेकिन, पड़ोसी ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवा दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
घटना बेवर थाना क्षेत्र के नगला केहरी गांव की है। गांव निवासी रत्नेश ने बताया कि पत्नी 13 अगस्त को किचन पर काम कर रही थी। इसी बीच एक बंदर घुस आया। वह टिफिन लेकर छत पर भाग गया था। टिफिन में पैसे रखे थे।