
युवक ने नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर दी जान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरनगर से लापता किशोरी को पकड़ने पहुंची मुजफ्फरनगर पुलिस की दबिश के दौरान गुरुवार तड़के डिबाई में दिल को दहला देने वाली वारदात हुई। हाईवे स्थित मोहल्ला सराय किशन चंद में पुलिस से घिर जाने पर प्रेमी और प्रेमिका ने छतों के रास्ते भागने की कोशिश की। लेकिन, तीन घरों की छत के बाद रास्ता न दिखने पर प्रेमी ने तमंचे से पहले प्रेमिका को सिर में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली।

काफी देर तक को आवाज ना आने पर पुलिस ने छानबीन की तो दोनों के शव पड़ोसी की छत पर मिले। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
मुजफ्फरनगर के थाना छपार इलाके के एक गांव निवासी शख्स की 15 वर्षीय पुत्री 20 सितंबर को घर से लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि किशोरी को युवक प्रिंस (25) निवासी गांव फकरेड़ा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार अपने साथ ले गया है।