Young man killed in dispute during a drinking session in Pilibhit friend was arrested

pilibhit murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


पीलीभीत के पूरनपुर में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हजारा थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी रवि (30) की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गई। कॉल डिटेल से पता चला कि रवि की आखिरी बार दोस्त हीरालाल से बात हुई थी। 

Trending Videos

हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो वह ही मुख्य हत्यारोपी निकला। उसने गन्ने के खेत में छिपाया गया शव भी बरामद करा दिया। रिपोर्ट में कुछ अज्ञात साथी भी घटना में शामिल बताए गए हैं।

रवि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं आया। परिजन ने उसकी तलाश की। देर शाम गौतमनगर चौराहा पर उसकी बाइक खड़ी मिली। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *