young man lost his life due to drug addiction police arrested one accused In Mathura

arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र से 14 मार्च को लापता हुए विवेक कुमार उर्फ रिंकू की जान जहरखुरानी में गई थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।

तहरीर में मृतक के भाई पंकज ने बताया कि जिला कन्नौज के फिरोजपुर, थाना तिरुआ निवासी 35 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ रिंकू पुत्र सकतेलाल फरीदाबाद से बस में बैठकर आगरा की तरफ आ रहा था। उसे आगरा से कन्नौज के लिए बस पकड़नी थी। विवेक की अंतिम मोबाइल लोकेशन थाना क्षेत्र में एक यूनिवर्सिटी के पास की है। 

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू की। तीन दिन बाद मृतक का शव आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में मिला। आगरा पुलिस ने अज्ञात में उसका दाह संस्कार कर दिया। इसके तीन दिन बाद परिजन ने पुलिस द्वारा दिखाए कपड़े व सामान के आधार पर मृतक की शिनाख्त विवेक उर्फ रिंकू के रूप में की।

जैंत पुलिस ने मृतक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और आरोपी अशोक अहीरवार निवासी करौला, थाना पलेरा, जिला टीकमगढ़, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की तो बताया ससुर महेश उर्फ पेड़ा निवासी भूपत नगला, थाना किशनी, जिला मैनपुरी के साथ मिलकर विवेक कुमार को नशीली चीज सुंघाकर जहरखुरानी की थी। 

विवेक को आगरा की बस में बैठा छोड़ मोबाइल फोन, करीब 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने मंगलवार को बताया आझई चौकी प्रभारी मोहित मलिक ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महेश की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *