Young man molested LLB student

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल इलाके में एक युवक ने एलएलबी की छात्रा से छेड़खानी कर दी। शिकायत करने पर आरोपियों ने छात्रा व उसकी मां को पीट दिया। उनके कपड़े तक फाड़ दिए। छात्रा ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

छात्रा ने बताया कि 21 नवंबर को उसका जन्मदिन था। इसके लिए वह स्कूटी से पार्लर पर शृंगार कराने जा रही थी। तभी अभिषेक नाम के युवक ने उसकी स्कूटी रोक ली। उसके साथ एक अन्य लड़का भी था। उसने स्कूटी रोकने का कारण पूछा तो अभिषेक गंदी टिप्पणी करने लगा। विरोध पर अभिषेक ने हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा। किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर भाग गई।

छात्रा का कहना है कि जन्मदिन के चलते उसने किसी से कुछ नहीं कहा। अगले दिन उसने पूरी घटना मां को बताई। इस पर जब उसकी मां उसे लेकर अभिषेक के घर शिकायत करने पहुंची तो वहां अभिषेक, उसकी मां शीला, नंदिनी पत्नी विशाल समेत दो-तीन लोगों ने मां-बेटी को पीट दिया। उनके कपड़े तक फाड़ डाले। शोर-शराबे पर पड़ोसियों को आता देख आरोपी धमकी देकर भाग गए। बन्नादेवी पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें