young man ran to hit the junior engineer with a stick

मडराक थाना
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


मडराक थाना क्षेत्र के गांव पड़ियावली में बिजली के मीटर चेक करने गई टीम को गांव के ही युवक ने डंडा लेकर दौड़ा लिया। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

अवर अभियंता अश्वनी कुमार द्विवेदी ने थाना मडराक में मुकदमा लिखवाते हुए बताया कि 5 जुलाई को सुबह साढ़े दस बजे बिजली मीटर चेकिंग के लिए गांव पाड़ियावली गए थे। गांव में उपभोक्ता मीना देवी पत्नी सुखवीर सिंह का 23,275 रुपये का बिजली का बिल जमा नहीं हुआ था। भुगतान आठ महीने से लंबित था। इसलिए संयोजन काट कर मीटर को उखाड़ लिया गया। 

इससे नाराज कपिल पुत्र सुखवीर सिंह ने मीटर को तोड़ दिया। वह घर के अंदर से डंडा लेकर आया। उनके पीछे दौड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां दीं। अश्वनी कुमार द्विवेदी ने बताया कि कपिल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में धर्मेंद्र कुमार, अंकुश कुमार, ब्रजेश सारस्वत, सतेंद्र पाराशर साथ थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *