young man ran two kilometers to save the life of a monkey who got electrocuted near Banke Bihari Temple

युवक ने बचाई बंदर की जान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी के पास करंट से झुलसकर जमीन पर गिर गया। दर्शन को इंदौर से आए कृष्णा कश्यप को बंदर के लिए प्यार उमड़ पड़ा। अपना गमछा उतराकर बंदर को पैदल लेकर पशु चिकित्सालय दौड़ पड़ा। यहां पर इलाज के बाद उसे अपने साथ ही धर्मशाला ले आया।

 युवक का कहना है बंदर स्वस्थ हो जाएगा तो इसे यहीं छोड़ जाएंगे। युवक ने बताया कि कोई भी बंदर की मदद को आगे नहीं आया। उनसे यह देखा नहीं गया। करीब दो किमी ही उसे पैदल लेकर आए। युवक ने बताया कि डॉक्टर ने इंजेक्शन के अलावा प्राथमिक उपचार किया है। जल्द ही बंदर स्वस्थ हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *