अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Sat, 12 Oct 2024 10:56 PM IST

युवक ने एक गांव के होने के कारण शादी करने से इन्कार कर दिया, जिससे नाराज युवती ने जान देने की धमकी दी और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। उससे पीछे-पीछे युवक भी पहुंच गया।


young man refuses to marry, girl reached the track to commit suicide

मुरसान कोतवाली
– फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos



विस्तार


युवक के शादी से इन्कार करने पर एक युवती जान देने के लिए 12 अक्टूबर दोपहर मुरसान रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पहुंच गई। इसी बीच युवक और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हंगामे और नोकझोंक के बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंच गए।

Trending Videos

 

युवती पास के ही एक गांव की रहने वाली है और गांव के एक युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी है। बताया जा रहा है कि युवक ने एक गांव के होने के कारण शादी करने से इन्कार कर दिया, जिससे नाराज युवती ने जान देने की धमकी दी और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। उससे पीछे-पीछे युवक भी पहुंच गया।

मौके पर भीड़ जुट गई और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक पर युवती को परेशान करने का आरोप लगाया। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि थाने पर इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त हुई हैं। दोनों एक ही गांव के हैं। युवती को समझा बुझाकर परिजन साथ ले गए है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *