युवक ने एक गांव के होने के कारण शादी करने से इन्कार कर दिया, जिससे नाराज युवती ने जान देने की धमकी दी और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। उससे पीछे-पीछे युवक भी पहुंच गया।
{“_id”:”670ab123b9b6b9400a0d8433″,”slug”:”young-man-refuses-to-marry-girl-reached-the-track-to-commit-suicide-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: युवक ने किया शादी से इन्कार, जान देने ट्रैक पर पहुंच गई युवती, फिर हुआ यह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरसान कोतवाली
– फोटो : फाइल फोटो
युवक के शादी से इन्कार करने पर एक युवती जान देने के लिए 12 अक्टूबर दोपहर मुरसान रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पहुंच गई। इसी बीच युवक और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हंगामे और नोकझोंक के बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंच गए।
युवती पास के ही एक गांव की रहने वाली है और गांव के एक युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी है। बताया जा रहा है कि युवक ने एक गांव के होने के कारण शादी करने से इन्कार कर दिया, जिससे नाराज युवती ने जान देने की धमकी दी और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। उससे पीछे-पीछे युवक भी पहुंच गया।
मौके पर भीड़ जुट गई और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक पर युवती को परेशान करने का आरोप लगाया। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि थाने पर इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त हुई हैं। दोनों एक ही गांव के हैं। युवती को समझा बुझाकर परिजन साथ ले गए है।