young man serving sentence in case of raping girl disgusting truth even police were shocked

युवती सांकेतिक फोटो
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आगरा के एत्माद्दौला थाने में कटरा वजीर खां निवासी अजय तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वह जेल में बंद है। पुलिस विवेचना में मामला हनी ट्रैप का निकला। वसूली के लिए एक युवती ने पूरी कहानी बनाई थी। कोर्ट में बयान से पहले युवक के परिजन से रुपयों की मांग की गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस से जुड़ीं दो युवतियों को दिल्ली से पकड़ा है। आगरा निवासी एक युवती की तलाश में दबिश दी जा रही है।

परिवार ने दी कॉल रिकार्डिंग 

फिरोजाबाद निवासी एक युवती 9 अक्तूबर को एत्माद्दौला थाने पहुंची थी। आरोप लगाया कि अजय तोमर ने घर में काम करने बुलाया था। बाद में बेहोश करके दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अजय को गिरफ्तार करके जेल भेजा। आरोपी के परिजन पुलिस अधिकारियों से मिले। उन्होंने कुछ कॉल रिकार्डिंग दीं। बेटे को साजिश के तहत फंसाने की बात कही।

ये भी पढ़ें –  UP: दरिंदे ने जैसे ली मासूम की जान, वैसी ही मौत मिले…दुष्कर्मी को सजा-ए-मौत, परिजन बोले- इस दिन का था इंतजार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *