{“_id”:”678e979989c19a8ff10c0080″,”slug”:”a-young-man-riding-a-scooter-slits-his-throat-with-a-banned-chinese-manjha-varanasi-news-c-20-vns1056-862559-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खतरनाक हुआ चीनी मांझा: स्कूटर सवार शख्स के गले में अचानक फंसा मांझा, गला कटा; बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चीनी मांझे से स्कूटर सवार युवक का गला कटा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले के अहिराबीर बाबा मंदिर, पहलू का पुरा, फुलवरिया निवासी एक युवक का गला इमिलिया घाट तिराहे के पास प्रतिबंधित चीनी मांझे की चपेट में आकर कट गया। युवक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
Trending Videos
ये है पूरा मामला
सदर बाजार में कुर्बान अपने आवास पर टेलर का काम करते हैं। उनका बेटा इरफान (45) भी उनका हाथ बंटाता है। इरफान परिवार के साथ फुलवरिया क्षेत्र के पहलू का पुरा में मकान बनवा कर रहता है।
कुर्बान ने बताया कि सोमवार की दोपहर इरफान स्कूटर से कचहरी से उनके पास कपड़ा पहुंचा कर घर जा रहा था। इमिलिया घाट तिराहे से होकर जैसे ही वह आगे बढ़ा कि चीनी मांझा उसके गले में फंस गया। इरफान जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसका गला बुरी तरह से कट चुका था। स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना देने के साथ ही इरफान को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।