Young man stabbed with knives, family blocked his death

शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन और अन्य
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के सासनी गेट के भगवान नगर पला इलाके के युवक की चाकुओं के हमले में जख्मी होने पर मौत हो गई। रुपयों के विवाद में हुए हत्याकांड में 16 मार्च को परिवार शव पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाते समय भडक़ गया और हाथरस अड्डे पर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हमले में जेल भेजे गए आरोपी के अलावा अन्य की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। किसी तरह पुलिस ने परिवार को समझाकर शांत किया और शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा। 

बताया गया है कि भगवान नगर का अतुल उर्फ बादल चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। उसकी मंदिर नगला की युवती से पिछले दिनों मंगनी हो गई थी। वह खुद कैफे चलाता था। पिछले दिनों एक परिचित युवक कैफे पर खाते में रुपये डलवाने आया था। उस समय किसी तरह गलत ट्रांजक्शन हो गया। इस दौरान 1.70 लाख रुपए मोहल्ले के ही रामू के खाते में ट्रांसफर हो गए। इस पर अतुल ने रामू से रुपये वापस मांगे तो वह टहलाने लगा। इसे लेकर विवाद भी हुआ। 

मृतक युवक

आरोप है कि  दस मार्च की शाम रामू ने अतुल को रुपये देने के लिए बुलाया और फिर उसे कार में बैठाकर बाबा नीम करौली धाम के पीछे खेत में ले गए। वहां चाकू से प्रहार कर गर्दन जख्मी कर दी। बाद में मरणासन्न हालत में वहीं छोडक़र भाग गए। इस खबर पर परिवार व पुलिस पहुंच गई। घायल को क्वार्सी के ट्रामा सेंटर में भरती कराया गया। साथ में रामू व उसके अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। 15 मार्च रात अतुल की मौत हो गई। इसके बाद 16 मार्च सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर जा रहे थे। तभी हाथरस अड्डे के पास शव सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया। परिवार हत्या में शामिल सभी चार-पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगा। इस दौरान डेढ़ घंटे तक हंगामा चला और पुलिस से नोकझोंक हुई। 

जाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *