young man strangulated to death then his body was placed on the railway track

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के किला इलाके में शनिवार रात रेलवे ट्रैक पर जिस युवक का शव मिला था, उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई के साक्ष्य भी आए हैं। सोमवार को मृतक युवक की पहचान उसके परिजनों ने कर ली। मरने वाला युवक 20 साल का अनस था। वह किला क्षेत्र के मोहल्ला कटघर का निवासी था। 

नवदिया फाटक से रजा कॉलोनी के बीच शनिवार रात 11 बजे 25 वर्षीय युवक का शव रेलवे लाइन पर रखा था। छोटेलाल नाम के शख्स ने शव देखकर किला पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दूसरी ओर से ट्रेन आने वाली थी। पुलिस ने ट्रेन को रुकवाकर शव हटवाया। मृतक के गले पर निशान थे। उस वक्त मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। 

पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। सिर व शरीर पर कई चोटें भी मिलीं। इस लिहाज से लग रहा है कि हत्या को ट्रेन हादसा बनाने की कोशिश की गई थी। मौत का समय भी शनिवार शाम का दर्शाया गया। इधर, पुलिस शव का फोटो दिखाकर पहचान कराने का प्रयास कर रही थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *