
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI
विस्तार
{“_id”:”686e36adc6ec1f0e0704756a”,”slug”:”young-man-suicide-wrote-reason-for-suicide-in-suicide-note-in-lalitpur-2025-07-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘हम बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड थे…अब बात नहीं करूंगा’, नोट में मां-पापा के लिए लिखे ये शब्द; युवक ने दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI
ललितपुर के युवक ने सुसाइड नोट में मम्मी, पापा और सभी परिवार सदस्य माफ कर देना, मैं जिंदा नहीं रह पा रहा हूं…लिखकर युवक ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में युवक ने एक लड़की और उसके तीन परिजनों को आत्महत्या के लिए उकसाने की बात लिखी।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर लड़की सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि सोमवार को उसका 23 वर्षीय पुत्र बाइक से दुकान का सामान लेने बाजार गया था।
इसके बाद जब वह वापस लौटकर आया तो लड़खड़ा रहा था। ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने जहर खा लिया। वह तत्काल उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
झांसी ले जाते समय रास्ते में उसके पुत्र की मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पुत्र बीकॉम तक पढ़ा था और उसकी दोस्ती मोहल्ले की ही एक लड़की से थी। दोनों के बीच आपस में फोन पर बातचीत होती थी।