संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 04 May 2025 10:52 PM IST

Trending Videos
{“_id”:”6817a23b0716979700081a46″,”slug”:”young-man-throwing-garbage-from-roof-gets-electrocuted-dies-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-136636-2025-05-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: छत से कूड़ा फेंक रहे युवक को लगा करंट, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 04 May 2025 10:52 PM IST

करहल। कस्बा में लौंगपुर पुलिया के पास रविवार की शाम एक युवक छत से कूड़ा फेंकने के दौरान पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छाया है। मूलरूप से थाना कुर्रा क्षेत्र के नगला नया निवासी अविनाश वर्तमान में कस्बा करहल में लौंगपुर पुलिया के पास मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं। रविवार की शाम को उनका 18 वर्षीय पुत्र आर्यन उर्फ मयंक छत पर खड़े होकर कूड़े को नीचे फेंक रहा था। तभी छत के पास से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन परिजन मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।