{“_id”:”677d3671051471ea770c1a46″,”slug”:”young-man-tried-to-commit-suicide-by-sprinkling-petrol-on-himself-in-lucknow-police-admitted-him-to-hospital-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने आग बुझाकर अस्पताल में कराया भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास – फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को घरेलू कलह से परेशान होकर युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आग बुझाकर युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घटना कैंट थाना क्षेत्र कैंटोमेंट गेस्ट के सामने की है।
Trending Videos
हुसैनगंज क्षेत्र के छितवापुर निवासी दीपक भारती (38) अपनी पत्नी दिया और दो बच्चों के साथ रहते हैं। पत्नी कैंटोमेंट गेस्ट हाउस में काम करती है। कैंट थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह के मुताबिक दीपक का पत्नी दिया से आए दिन विवाद होता था। सोमवार को भी पति पत्नी में झगड़ा हो गया था। इस बात से नाराज दिया अपने मायके चली गई थी।
मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे दीपक बाइक से पत्नी से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे थे। मगर, यहां उनकी मुलाकात दिया से नहीं हो सकी थी। इस पर दीपक ने अपने साथ बोतल में लाए पेट्रोल को खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली। आग लगने पर दीपक मदद के लिए चीखने लगे।
पुलिस ने घरवालों को जानकारी दी
लोगों ने कंबल से आग बुझाकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आनन-फानन दीपक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दीपक का चेहरा और दोनों हाथ झुलस गए। एडीसीपी पूर्वी पंकज के मुताबिक घरवालों को घटना की जानकारी दी गई है।