
नीलेश की फाइल फोटो, रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार देर शाम घरेलू विवाद की रंजिश में नीलेश (19) की हत्या कर दी गई। आरोप युवक की चाची के भाई पर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना बाह थाना क्षेत्र के समोखीपुरा गांव की है। गांव के जनवेद सिंह ने पुलिस को बताया कि 5 जुलाई को उनकी पत्नी और छोटे भाई की पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था। विवाद की रंजिश में मंगलवार देर शाम चंबल नहर की पुलिया पर घेरकर चाची के भाई आदि ने लाठी-डंडे, सरिया आदि से हमला बोल दिया।
बेहोश होने पर मरा समझकर छोड़ गये। बाह सीएचसी से आगरा ले जाते समय मौत हो गई। मृतक के परिवार में मातम पसर गया है। प्रभारी निरीक्षक बाह आरपी सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।