आगरा के शमसाबाद क्षेत्र के एक होटल में युवक और युवती ने कमरा लिया। इसके कुछ देर बाद एक संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने कमरा खुलवाने के बाद युवक की पिटाई कर दी। पुलिस के सामने भी जमकर पीटा। आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय का युवक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर आया है। दो दिन बाद घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस पर मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया।
सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक होटल में पहुंचकर कमरा खुलवाता है। युवक के बाहर आते ही कई लोग उसे पकड़कर पीटते हैं। युवती बचाने की कोशिश करती है लेकिन सभी उसे दूर कर देते हैं। दूसरे वीडियो में युवक सीढ़ियों के पास बैठा हुआ है। एक दरोगा बात कर रहे हैं। तभी युवकों को पास ही खड़े लोग पीटने लगते हैं। इस पर दरोगा उसे होटल के बाहर ले जाते हैं।
तीसरे वीडियो में भी पुलिस युवक को लेकर जाती नजर आ रही है। थाना पुलिस के मुताबिक, मामला होटल डीपी का है। 6 अगस्त की दोपहर में युवती को लेकर आया था। उसने कमरा लिया था। तभी युवक आ गए और कमरे का गेट खुलवाकर युवक को पीटने लगे।
जांच में पता चला कि मारपीट करने वालों को शक था कि दूसरे समुदाय का युवक बहला-फसलाकर हिंदू युवती को लेकर आया है। हालांकि, युवक व युवती एक ही समुदाय के थे। इसके बाद वह दोनों चले गए। मामले में मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।