{“_id”:”688d99d346335a2ddd0592f8″,”slug”:”young-man-was-crushed-by-a-truck-chaos-among-the-family-members-2025-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ट्रक ने रौंद दिया युवक…जीजा से मिलने आया था आगरा, परिजनों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा के खंदारी फ्लाई ओवर से उतरने के दौरान दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
किशन यादव का फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के खंदारी फ्लाई ओवर से उतरते ही हाईवे पर युवक की बाइक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
Trending Videos
ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के सती नगर निवासी किशन यादव (38) ट्रक चालक थे। परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 11 बजे वह घर से बाइक लेकर ट्रांसपोर्ट नगर अपने जीजा से मिलने जा रहे थे। रास्ते में खंदारी फ्लाई ओवर से उतरते ही पीछे से आ रेह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। वह ट्रक के नीचे फंस गए। मौके पर उनकी मौत हो गई। पत्नी की भी 8 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हरीपर्वत थाना पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक को सीज कर दिया। संवाद